आगरा की मशहूर मिठाई पेठा के शौकीन हैं तो अब जेब पर बढ़ेगा और बोझ

इस वर्ष बिगड़े मौसम ने महंगाई में और तड़का लगा दिया है। इस बार कुम्हड़ा की फसल खराब होने से इससे तैयार होने वाला आगरा का मिष्ठान यानी पेठा लगातार महंगा होता जा रहा है। इस समय कुम्हड़ा के दाम तीन गुना तक दाम बढ़ गए हैं। इसके चलते पेठे के दाम भी डेढ़ गुना तक बढ़ गए हैं।


कुम्हड़ा की मुख्य आवक औरैया से होती है। भारी बरसात के चलते करीब चार माह पूर्व इसकी फसल खराब हो गई थी। जिसके चलते लगातार दामों में इजाफा हो रहा है। सामान्यत: 5-6 रुपये बिकने किलो वाला कुम्हड़ा अब 18 रुपये तक पहुंच गया है।

इसका असर इससे तैयार होने वाली मिठाई पर पड़ रहा है। थोक में 45 रुपये किलो का पेठा 70 रुपये तक पहुंच गया है। जबकि फुटकर बाजार में लोगों को और अधिक कीमत अदा करनी पड़ रही है।